हरिद्वारःधर्मनगरी हरिद्वार में पिछले कुछ समय से आतंक का पर्याय बने गुलदार को मारने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इस आदमखोर गुलदार के चलते पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. ऐसे में अब हरिद्वार वन प्रभाग को इस नरभक्षी गुलदार को मारने का आदेश दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः गुलदार के आतंक से मिलेगी निजात, ट्रैंकुलाइज गन से लैस होंगे वनकर्मी
अब तक गुलदार भेल क्षेत्र में 3 लोगों को अपना शिकार बना चुका है. हरिद्वार के भेल क्षेत्र में लोगों के लिए यह आतंक का पर्याय बना हुआ था, जिसको देखते हुए हरिद्वार वन प्रभाग से गुलदार को मारने की मांग की गई थी. विभागीय अनुमति मिलने के बाद हरिद्वार वन प्रभाग द्वारा कई टीमें बनाई गई हैं. हरिद्वार डीएफओ आकाश वर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि जल्द ही क्षेत्रवासियों को गुलदार के आतंक से राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ेंः हरिद्वार में बेखौफ घूम रहा आदमखोर गुलदार, फिर एक शख्स को बनाया निशाना
हाल ही में गुलदार ने इस क्षेत्र में एक अधेड़ को अपना निवाला बनाया था. अधेड़ का शव भेल के वेस्टर्न गेट के पास झाड़ियों में मिला था. लगातार हो रहे गुलदार के हमले के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.