रुड़की:भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Bhagwanpur Community Health Center) में एक्सपायरी दवाइयां जलाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. जिसमें पूरे मामले की जांच के आदेश स्वास्थ्य सचिव ने जारी कर दिए हैं. दरअसल, एक शिकायतकर्ता ने दवाइयों के जलाने का वीडियो उच्च अधिकारियों को भेजकर शिकायत की थी. जिसके बाद महकमे ने कार्रवाई की है.
रुड़की: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही जला दी गई एक्सपायरी दवाइयां, जांच के आदेश
भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सपायरी दवाइयां जलाने का मामला (Roorkee case of burning expired medicines) सामने आया था, पूरे मामले की जांच के आदेश स्वास्थ्य सचिव ने जारी कर दिए हैं.शिकायतकर्ता स्टाफ महिला का ही पति है, जिसकी शिकायत पर अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सपायरी दवाइयां जलाने का मामला (Roorkee case of burning expired medicines) सामने आया था, जिसके बाद स्वास्थ्य सचिव (Uttarakhand Health Secretary) ने जांच के आदेश दिए थे. दरअसल, एक शिकायतकर्ता ने दवाइयों के जलाने का वीडियो उच्च अधिकारियों को भेजकर शिकायत की थी कि स्वास्थ्य केंद्र में दवाइयों को अस्पताल के पिछले हिस्से में बने एक गड्ढे में नष्ट किया जा रहा है. इस मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. वहीं इस पूरे मामले में सीएचसी कार्यवाहक प्रभारी (Bhagwanpur CHC Officiating Incharge) दीपिका सिंह का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आया है.
पढ़ें-उत्तराखंड में लापता चल रहे 109 डॉक्टर, स्वास्थ्य विभाग के नोटिस का भी नहीं दे रहे जवाब
क्योंकि अस्पताल के पीछे काफी पुराना एक पीट बनाया हुआ है और उसमें कितनी पुरानी दवाइयां थी, इसकी कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल मामले में स्पष्टीकरण दे दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि दवाइयां काफी पुरानी हैं और पीट को बंद कर दिया गया था और हो सकता है उस पीट को खोला गया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता स्टाफ महिला का ही पति है जो पहले भी स्टाफ के लोगों के साथ अभद्रता और मारपीट कर चुका है, लेकिन इस पूरे प्रकरण के बाद अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है, अब देखने वाली बात ये होगी कि इस पूरे प्रकरण में किस तरह की कार्रवाई होती है.