लक्सर: नगर और आसपास के क्षेत्रों में लगने वाले बाजारों में प्रत्येक सोमवार को साप्ताहिक बंदी की जा रही थी, लेकिन अब सोमवार को होने वाली साप्ताहिक बंदी का शासनादेश निरस्त कर दिया गया है. आगामी सोमवार से साप्ताहिक बंदी नहीं होगी. एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने साप्ताहिक बंदी के आदेश निरस्त करने के नए आदेश की पुष्टि की है.
कोरोना संक्रमण को देखते हुए डीएम हरिद्वार ने जनपद के समस्त बाजारों में अलग-अलग दिनों में एक दिन की साप्ताहिक बंदी के आदेश दिए थे. अब कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और कुंभ मेले को देखते हुए साप्ताहिक बंदी के आदेश को जिलाधिकारी सी रविशंकर ने वापस ले लिया है.