हरिद्वार:देशभर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नागरिकता संशोधन कानून को लेकर समर्थन अभियान चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने हरिद्वार में सीएए को लेकर लोगों को जानकारी दी और विपक्षी दलों पर देश को गुमराह करने आरोप लगाया.
अविनाश राय खन्ना ने कहा कि यह कानून भारतीय नागरिकों के सम्मान को बचाता है. इस कानून से भारत के नागरिक को कोई भी नुकसान नहीं होगा. विपक्षी दल सिर्फ एक समुदाय को लेकर देश में अराजकता का माहौल पैदा करना चाहते हैं. मगर वे ऐसा होने नहीं देंगे.