हरिद्वार: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार 1 फरवरी को आम बजट पेश किया (Union Budget 2022) है. इस बजट को लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है. बीजेपी नेताओं ने इस बजट को आम आदमी के लिए बेहतर बताया है.
मंगलवार को चुनाव कैंपेन के लिए हरिद्वार पहुंचे बीजेपी नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Former CM Trivendra Singh Rawat) ने केंद्रीय आम बजट (Union Budget 2022) को जनता को राहत देने वाला बजट बताया है.
आम बजट पर बीजेपी नेताओं की राय पढ़ें- बजट 2022 में उत्तराखंड: सीमांत गांवों के लिए नई वाइब्रेंट विलेज योजना, राज्य को ऐसे मिलेगा फायदा
उन्होंने कहा कि इस बजट में युवाओं, महिलाओं और किसानों पर मुख्य फोकस रखा गया है. इस बजट से रोजगार के नए अवसर खुलेंगे. इस बजट में राज्यों पर भी फोकस किया गया है.
वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि बजट में युवाओं को रोजगार, गरीबों के लिए घर और नई ट्रेनों को लेकर कई ऐलान किए गए. ये एक संतुलित बजट है. इस बजट में युवाओं के लिए रोजगार के बहुत अवसर पैदा होंगे.