हरिद्वार: अब धर्मनगरी के लोगों को डायलिसिस करवाने के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा. हरिद्वारवासी आसानी से जिले में ही डायलिसिस करवा सकेंगे. हरिद्वार स्थित सरकारी मेला अस्पताल में डायलिसिस की सेवा शुरू हो गई है. जिससे किडनी के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. खास बात यह है कि यहां एक साथ 10 मरीजों का डायलिसिस हो सकता है.
हरिद्वार में किसी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा पहले नहीं थी. जिसके लिए लोगों को या तो देहरादून या फिर दिल्ली जाना पड़ता था. जिसके लिए मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.