उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की सिविल अस्पताल में ओपीडी शुरू, प्रशासन ने की लोगों को वैक्सीनेशन करने की अपील - रुड़की कोरोना न्यूज

प्रदेश में कोरोना का ग्राफ घट रहा है. वहीं रुड़की में कोरोना के घटते मामलों के बीच अस्पताल की ओपीडी शुरू कर दी गई है.

civil-hospital
civil-hospital

By

Published : Jun 2, 2021, 10:58 AM IST

रुड़की:कोरोना का ग्राफ घटता देख अस्पताल प्रशासन ने ओपीड़ी भी शुरू कर दी है. करीब डेढ़ माह बाद शुरू हुई ओपीडी का 70 से ज्यादा लोगों ने लाभ उठाया है. शहर में सभी लोग कोरोना रोकथाम के लिए अपने-अपने स्तर पर काम कर रहे हैं. वहीं, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिले के तमाम मंडलों में सैनिटाइजेशन करने के लिए बाइक रैली को रवाना किया. वहीं, एएसडीएम पूरण सिंह राणा ने हज हाउस के सभागार में नगर पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों व जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक कर उन्हें कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया.

रुड़की में कोरोना का संक्रमण अब कम होने लगा है. रुड़की सिविल अस्पताल में कोरोना के कारण ओपीडी बंद की गई थी, लेकिन कोरोना के घटते मामलों के बीच अस्पताल की ओपीडी शुरू कर दी गई है. इस दौरान ओपीडी में बैठने वाले सभी डॉक्टर अस्पताल में मौजूद रहे.

सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि करीब डेढ़ माह बाद अस्पताल की ओपीडी शुरू हुई है, अस्पताल में अब तक कोविड का इलाज ही किया जा रहा था. लेकिन ओपीडी शुरू होने से तमाम तरह का इलाज शुरू हुआ है.

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने निकाली बाइक रैली.
सैनिटाइजेशन के लिए बीजेपी की बाइक रैली

रुड़की में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष बहरोज आलम व नगर विधायक प्रदीप बत्रा के नेतृत्व में जिले के तमाम मंडलों में सैनिटाइजेशन करने के लिए बाइक रैली निकाली गई. जिलाध्यक्ष बहरोज आलम ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया जिलेभर में मोर्चे के तमाम मंडल अध्यक्ष सैनिटाइजेशन का कार्य करेंगे. नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कहा कि भाजपा सरकार कोविड को लेकर गंभीर है, सैनिटाइजेशन की मुहिम लगातार जारी है, घर-घर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.

एएसडीएम ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर की बैठक.

एएसडीएम की कोरोना को लेकर बैठक

रुड़की एएसडीएम पूरण सिंह राणा ने पिरान कलियर स्थित हज हाउस के सभागार में नगर पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों व लोगों के साथ बैठक कर उन्हें कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया. साथ ही उन्होंने कहा सभी जनप्रतिनिधि वैक्सीनेशन के लिए समाज में भी जागरूकता लाने का काम करें और लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील करें. वैक्सीनेशन को लेकर धर्मगुरुओं भी आगे आएं और व्यापारी वर्ग भी वैक्सीन लगवाने के बाद दुकान खोलें.

पढ़ें:उत्तराखंड पुलिस में तीन अधिकारियों के हुए तबादले, पांच CO के बदले कार्यक्षेत्र

एएसडीएम पूर्ण सिंह राणा ने बताया कि कोरोना वैक्सीन की जागरूकता के लिए बैठक की गई. जिसमें सभी को अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करना है और मस्जिद के मौलाना भी अपनी-अपनी मस्जिद में अनाउंसमेंट कर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करें. उन्होंने व्यपारियों से भी अपने प्रतिष्ठान पर वैक्सीनेशन करने के बाद बैठने की अपील की हैं. उन्होंने कहा अगर व्यापारी बिना वैक्सीनेशन अपने प्रतिष्ठान पर पाया जाता हैं उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details