उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी, 12 सौ लीटर से अधिक लहन की नष्ट

हरिद्वार में कच्ची शराब के खिलाफ आबकारी विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 1250 लीटर लहन नष्ट की. साथ ही 50 लीटर कच्ची शराब कब्जे में ली. वहीं, शराब बनाने के उपकरण नष्ट कए.

Haridwar Hindi News
Haridwar Hindi News

By

Published : Mar 8, 2020, 12:10 PM IST

Updated : Mar 8, 2020, 12:20 PM IST

हरिद्वार: होली त्योहार के मद्देनगर आबकारी विभाग शराब बनाने वालों के खिलाफ छापेमारी रहा है. बीती देर रात आबकारी विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर पथरी थाना क्षेत्र के दिनारपुर के जंगल में छापेमारी की कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान दो अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में लहन, कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण नष्ट किए.

आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिनारपुर के जंगल में छापेमारी की कार्रवाई की. टीम ने दो अलग-अलग स्थानों से चार जलती हुई भट्टियां पाई गईं. इस दौरान करीब 1250 लीटर लहन, 50 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण नष्ट किए.

अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी.

पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: बसंती नेगी की पर्यावरण संरक्षण की वो 'मशाल', जो बन गई मिसाल

आबकारी अधिकारी के मुताबिक, कच्ची शराब को कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम धारा 60 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि होली को देखते हुए आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब पर छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है, जिससे होली पर अवैध शराब का कारोबार न हो सके.

Last Updated : Mar 8, 2020, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details