लक्सरःउत्तराखंड शासन की ओर से प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को तहसील दिवस मनाने का प्रचलन हर कई तहसीलों में शुरू हो चुका है. जिसमें जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारी गण जनता से सीधा संवाद करते हैं और निस्तारण करते हैं. इसी कड़ी में लक्सर में भी तहसील दिवस का आयोजन किया गया. लेकिन ये आयोजन महज औपचारिकता भर रहा.
यहां तहसील दिवस पर न तो संबंधित अधिकारी पहुंचे और न ही जन शिकायतों का निस्तारण हो पाया. यही कारण है कि प्रत्येक तहसील दिवस पर महज गिनती की समस्या ही दर्ज हो पाई. साफ है कि इस योजना का लाभ क्षेत्रीय जनता को नहीं मिल पा रहा है. मंगलवार को लक्सर में तहसील दिवस पर महज सात शिकायतें दर्ज की गई. जिसमें में भी कोढ़ में खाज ये कि तीन शिकायतों का निस्तारण हो पाया.
पढ़ेंः देहरादूनः ओपन जिम में वर्कआउट अब फ्री नहीं, इतनी देनी होगी फीस