उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में 287 छात्रों को पढ़ा रही एक शिक्षिका, भाकियू क्रांति और अभिभावकों ने स्कूल में किया हंगामा

लक्सर के अकबरपुर ऊद गांव स्थित सरकारी स्कूल में भारी अनियमितताएं सामने आई हैं. यहां 287 छात्रों को केवल एक शिक्षिका पढ़ा रही है. ऐसे अभिभावकों ने आरोप लगाया कि उनके बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. बीते रोज गुरुवार को अभिभावकों ने भारतीय किसान यूनियन क्रांति से जुड़े किसानों के साथ स्कूल में जमकर हंगामा किया और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

laksar
लक्सर

By

Published : Sep 2, 2022, 9:34 AM IST

लक्सर:अकबरपुर ऊद गांव स्थित सरकारी स्कूल में भारी अनियमितताएं सामने आई हैं. यहां 287 छात्रों को केवल एक शिक्षिका पढ़ा रही है. बीते रोज गुरुवार को छात्रों के अभिभावकों ने भारतीय किसान यूनियन क्रांति से जुड़े किसानों के साथ स्कूल में जमकर हंगामा किया और शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की.

अभिभावकों ने आरोप लगाया कि उनके बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. बच्चों को पढ़ाने के लिए ना तो शिक्षक हैं और ना ही अन्य स्टाफ. केवल एक शिक्षिका और स्कूल का चपरासी बच्चों को पढ़ाते हैं, जो कि शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही है. इसके साथ ही छात्रों ने भी शिक्षा विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

भारतीय किसान यूनियन क्रांति से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ होने नहीं दिया जाएगा. यदि जल्द ही स्कूल में शिक्षकों की तैनाती नहीं हुई तो चरणबद्ध तरीके से शिक्षा विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.
पढ़ें- UKSSSC Paper Leak: पहली बार सबसे बड़ी कार्रवाई, सचिव संतोष बडोनी को किया सस्पेंड

स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर तैनात शिक्षिका ने बताया कि जैसे तैसे करके वह अकेली स्कूल में कक्षा 6 से लेकर दसवीं के छात्रों को पढ़ाती हैं. स्कूल में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए कई बार उच्चाधिकारियों को पत्र लिख चुकी हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details