देहरादून/ हरिद्वार: डीजीपी अशोक कुमार आज हरिद्वार दौरे पर रहे. जहां उन्होंने पत्रकार संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने साफ किया कि कुंभ मेले के दौरान हरिद्वार आने वाली यात्रियों को अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. डीजीपी ने कहा कि पुलिस ने कुंभ मेले को लेकर तैयारियां पूरी कर ली. इसके साथ ही ही उन्होंने कुंभ मेले को लेकर जनता और जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया.
महाकुंभ के लिए होगी ऑनलाइन पोर्टल की व्यवस्था
कुम्भ मेले के दौरान होने वाले यात्रियों के ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन के मामले में डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि जो भी यात्री शिरकत करने के लिए हरिद्वार पहुंचेंगे उन सभी सभी को अपना राजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा. इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल की व्यवस्था की जा रही है. ऑनलाइन पोर्टल पर हरिद्वार कुम्भ मेले में आने वाले यात्री अपना रेजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. आगामी एक हफ्ते में ऑनलाइन पोर्टल यात्रियों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड की अब हर महीने होगी बैठक, दिल्ली-दून राजमार्ग पर 16 किमी निर्माण को मंजूरी
हरिद्वार की ट्रैफिक व्यवस्था होगी सुचारू
कुम्भ की तैयारियों को लेकर डीजीपी ने कहा कि पुलिस की तैयारियां पूरी हैं. कुम्भ मेले के दौरान कोरोना की क्या स्थिति रहती है यह अभी साफ नही हो पाई है, उसके हिसाब से ही फैसला लिया जाएगा. हरिद्वार पहुंचे डीजीपी अशोक कुमार ने आशा जताई कि आने वाले समय में हरिद्वार की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू होगी. जिससे लोगों को निजात मिलेगी.