लक्सर: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव खड़ंजा कुतुबपुर में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान एक व्यक्ति के सिर पर गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि युसूफ पुत्र अली हसन निवासी खड़ंजा कुतुबपुर ने पुलिस को तहरीर दी है कि गांव निवासी साजिद उर्फ कुट्टर, जाकिर, मुंतजीर, दिलशाद, हलीम, नदीम वसीम काला ने पुरानी रंजिश के चलते घर पर बैठे उसके भाई नूर हसन के साथ गाली-गलौज की. जिसके बाद लाठी डंडों से उसके साथ जमकर मारपीट की. शोर सुनकर उसका भतीजा नौशाद व उसकी अम्मी मुनीबा वहां आए और नूर हसन को बचाने की कोशिश की. आरोप है कि इस दौरान उन पर भी हमला किया गया.