लक्सर: श्री सीमेंट फैक्ट्री के पास एक बोलेरो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायलों हो गए. घायलों को इलाज के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टक्कर मारने के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने थोड़ी दूरी पर सुल्तानपुर गांव के पास पकड़ लिया.
लक्सर कोतवाली क्षेत्र में एक बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान मोनू के रूप में हुई है, जो सुल्तानपुर गांव का निवासी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:Uttarakhand Earthquake: भूकंप एप ने 1 मिनट पहले दिया था अलर्ट, सेंसर ऐसे बचाएगा जान