उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उधारी का पैसे लेने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी - Jwalapur Kotwali

हरिद्वार में ज्वालापुर क्षेत्र में उधार के पैसे लेने देनदार के घर पहुंचे एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. तो वहीं, रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में कुछ लोगों ने कार खड़ी करने की वजह से दो भाइयों की जमकर पिटाई कर दी. इस मामले में पीड़ित पक्ष ने 5 लोगों के खिलाफ नामदज एफआईआर दर्ज कराई है.

haridwar
haridwar

By

Published : Dec 16, 2022, 6:58 PM IST

हरिद्वार:कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक उधार के पैसे लेने के लिए युवक के घर गया था, तभी अचानक उसकी मौत हो गई. पुलिस प्रारंभिक जांच में दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की बात मानकर चल रही है. पुलिस से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.

बता दें कि ज्वालापुर क्षेत्र के मोहल्ला डॉट निवासी पेशे से दुकानदार विशाल 41 वर्ष पुत्र मदन ने चोर गली निवासी पंकज से सत्रह सौ रुपये (₹1700) लेने थे. वह आज शुक्रवार दोपहर बाद उसके घर बकाया रुपए लेने पहुंचा था, लेकिन इसी दौरान वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. दुकानदार के बेहोश होने पर पंकज ने आनन-फानन में उसकी पत्नी को अपने घर बुलाया, जिसके बाद वह तुरंत उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने विशाल को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें-अग्निवीर भर्ती के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले 2 शख्स गिरफ्तार, लेखपाल ने की थी शिकायत

सूचना मिलने पर बाजार चौकी प्रभारी सुनील रमोला मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद शव को मोर्चरी में रखवाया है. कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि पिछले डेढ़ माह से बाएं हाथ में दर्द होने की बात पत्नी ने बताई है. संभवतः दिल का दौरा पड़ने के चलते ही दुकानदार की मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह सामने आ जाएगी.

कार खड़ी करने पर दो भाइयों पर जानलेवा हमला:हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव में कुछ लोगों ने गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो सगे भाइयों पर लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल एक भाई को हायर सेंटर रेफर किया गया है. सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सलेमपुर महदूद निवासी शाहिद अली ने बताया कि उसका भाई भूरा कार मैकैनिक है. आरके पुरम कॉलोनी के पीछे नाले के पास उसका प्लॉट है, जहां उसके भाई भूरा व रिजवान 14 दिसम्बर की शाम प्लाट पर कार लेकर पहुंचे, जहां इसरार निवासी ग्राम जमालपुर खुर्द ने गाली गलौज करते हुए गाड़ी खड़ी करने से मना किया.
पढ़ें-सट्टेबाजों पर बड़ी कार्रवाई, रुड़की के होटल से 27 गिरफ्तार, ₹12 लाख से ज्यादा बरामद

गाली का विरोध करने पर इसरार ने फोन कर मीरु, साहिब, शाहरुख, असलम निवासी जमालपुर खुर्द को बुलाकर दोनों भाइयों को गाड़ी से बाहर निकालकर बुरी तरह पीटा लाठी-डंडों और धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. बीच बचाव कराने आए दूसरे भाई शौकीन को भी पीटा. भूरा को गम्भीर हालात में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.

5 के खिलाफ नामजद एफआईआर:रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से 5 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है. कई संगीन धाराओं में इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है. (Fight with two brothers in haridwar)

ABOUT THE AUTHOR

...view details