उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सरः ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, दर्दनाक मौत - truck

हरिद्वार जिले के लक्सर में शनिवार को खनन से भरे ओवर लोडेड ट्रक ने एक बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी.

Laksar
लक्सर में ट्रक और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत

By

Published : Jul 18, 2020, 8:55 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में शनिवार को खनन से भरे ओवर लोडेड ट्रक ने एक बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है.

बता दें कि लक्सर क्षेत्र के भुरणी गांव निवासी राजेंद्र सिंह सैनी (55) अपने बेटे की ससुराल मंगलौर के शिखर गांव में आया हुआ था. शनिवार को जैसे ही राजेंद्र सिंह सैनी गाधारोना के निकट पहुंचा, तभी खनन से भरे एक ओवर लोडेड ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगने से राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया.

पढ़े-महंत नरेंद्र गिरि बोले मुहूर्त पर होगा महाकुंभ 2021, परिस्थिति देख करेंगे फैसला

घटना कि सूचना मिलते ही मृतक के घर में सन्नाटा पसर गया है. मृतक के पुत्र संदीप ने लंढौरा पुलिस को तहरीर देकर आरोपी चालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details