उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, मौत - laksar update news

हरिद्वार जिल के लक्सर में एक अज्ञात वाहन ने साइकिल से जा रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है.

laksar
एक्सीडेंट में युवक की मौत

By

Published : Jun 14, 2020, 11:35 AM IST

लक्सर: साइकिल सवार एक व्यक्ति की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना लक्सर हरिद्वार रोड स्थित पीपली गांव के पास की है. मृतक की उम्र 50 वर्ष बताई जा रही है. परिजनों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी. वही, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया.

लक्सर हरिद्वार रोड पर पीपली गांव के पास तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने एक साइकिल सवार 50 वर्षीय वृद्ध को टक्कर मार दी. जिसमें मौके पर ही वृद्ध की मृत्यु हो गई. वहीं, स्थानीय निवासी ने बताया कि मृतक हरपाल पुत्र सिमरु पीपली गांव निवासी का रहेन वाला था और वह सुबह 5:30 बजे लक्सर ड्यूटी के लिए जा रहा था. तभी अचनाक पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़े:कोटद्वार: अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी कार, बाल-बाल बचे

स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने हरपाल को मृत घोषित कर दिया. अज्ञात वाहन के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है. वहीं, कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पीपली गांव निवासी हरपाल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details