लक्सर: साइकिल सवार एक व्यक्ति की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना लक्सर हरिद्वार रोड स्थित पीपली गांव के पास की है. मृतक की उम्र 50 वर्ष बताई जा रही है. परिजनों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी. वही, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया.
लक्सर हरिद्वार रोड पर पीपली गांव के पास तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने एक साइकिल सवार 50 वर्षीय वृद्ध को टक्कर मार दी. जिसमें मौके पर ही वृद्ध की मृत्यु हो गई. वहीं, स्थानीय निवासी ने बताया कि मृतक हरपाल पुत्र सिमरु पीपली गांव निवासी का रहेन वाला था और वह सुबह 5:30 बजे लक्सर ड्यूटी के लिए जा रहा था. तभी अचनाक पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.