रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नगला एमाद गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच झगड़ा हो गया था. इस झगड़े में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक दो भाई जितेंद्र और सत्येंद्र के बीच पिछले 18 सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. बीते दिनों दोनों को बीच जमीन को लेकर एक बार फिर झगड़ा हो गया. इसी बीच एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया.
पढ़ें-स्टोन क्रशर हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अपर आयुक्त को दिया ज्ञापन
इस हादसे में जितेंद्र (40) और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को परिजनों ने तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान जितेंद्र की मौत हो गई.
मामले की सूचना मिलते ही मंगलौर पुलिस भी मौके पर पहुंची. सीओ मंगलौर अभय सिंह ने बताया कि जमीन को लेकर पहले से ही दोनों भाइयों में विवाद चल रहा था. जमीनी विवाद को लेकर दोनों भाइयों में मारपीट हुई थी. जिसमें जितेंद्र को गम्भीर चोटें आई. जितेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.