उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: सड़क हादसे में एक युवक की मौत, तीन घायल

तीन घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है.

रुड़की सड़क हादसा
रुड़की सड़क हादसा

By

Published : Mar 30, 2021, 11:30 AM IST

Updated : Mar 30, 2021, 12:04 PM IST

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में रसूलपुर गांव के पास नए बाईपास रोड पर दो तेज रफ्तार कारों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

जानकारी के मुताबिक सुबह करीब साढ़े आठ बजे झबरेड़ा थाना क्षेत्र के कुमराड़ी गांव निवासी तीन युवक कार से देहरादून जा रहे थे. तभी रसूलपुर गांव के पास देहरादून की ओर से आ रही एक कार से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई. दोनों कारों की आमने-सामने की टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें-व्यापारी भागीरथ हत्याकांड: 48 घंटे बाद भी हल्द्वानी पुलिस खाली हाथ

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने तत्काल घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई थी. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. मृतक का नाम एहतशाम है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों का कहना है कि वन साइड हाइवे चलाने के कारण ये सड़क हादसा हुआ है. जिसकी खामियाजा आम जनता को भुगतान पड़ रहा है.

Last Updated : Mar 30, 2021, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details