लक्सर:हरिद्वार के लक्सर स्थित कोतवाली क्षेत्र के टांडा गांव में शराब के नशे में धुत कुछ लोगों के बीच कहा-सुनी हो गई. देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति की जान ले ली. स्थानीय ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, लक्सर के टांडा गांव निवासी लोकेश (उम्र40) शनिवार की देर रात गांव के ही कुछ युवक के साथ बैठकर जाम छलका रहा था. तभी सभी आपस में किसी बात को लेकर लड़ पड़े. विवाद इतना बढ़ गया, कि सब आपस में मार-पीट करने लगे. इसी बीच एक व्यक्ति ने उसके सिर पर डंडे से वार कर दिया, जिससे वो बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.