रुड़की: आदर्श नगर मोहल्ले में आज एक 54 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. ये शख्स बीते दिनों मुंबई से लौटा था. प्रशासन की तरफ से नारसन बॉर्डर पर शख्स का सैंपल लिया गया था. शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हरिद्वार जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या छह हो गयी है.
मुंबई से लौटे शख्स में हुई कोरोना की पुष्टि. अन्य राज्यों से लौट रहे प्रवासियों में कोरोना संक्रमण पाये जाने के बाद मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. हरिद्वार जिले में ग्रीन जोन घोषित होने के बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में अब एक बार फिर कोरोना संक्रमण के छह मामले सक्रिय हो गये हैं.
पढ़ें:मुंबई से रुड़की लौटे दो भाई, एक निकला कोरोना पॉजिटिव
हरिद्वार एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि रुड़की में आदर्श नगर निवासी बीते दो दिन पहले मुंबई से लौटा था. नारसन बॉर्डर पर जांच के लिये इनका सैंपल लिया गया था. जिसके बाद उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया था. वहीं, कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज को हरिद्वार के मेला अस्पताल भिजवाया गया है.
इससे पहले भी मोहनपुरा मोहम्मदपुर में मुंबई से लौटे शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. सती मोहल्ला में दिल्ली से लौटी युवती और महाराष्ट्र से लौटा लंढौरा निवासी युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. जिसके बाद आज रुड़की में एक और मामला सामने आया है.