हरिद्वार: जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. जहां धर्म संसद में भड़काऊ भाषण और महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में वह मुकदमे में फंसे हैं. वहीं, अब यति नरसिंहानंद पर एक और मुकदमा दर्ज हुआ है. उनपर पर दिल्ली से घटनाक्रम को कवर करने गई मीडिया टीम से बदसलूकी को लेकर यह मुकदमा दर्ज किया गया है.
बता दें कि जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की गिरफ्तारी के विरोध में अन्न व जल सत्याग्रह पर बैठे यति नरसिंहानंद का इंटरव्यू लेने के लिए कल दिल्ली से एक मीडिया टीम हरिद्वार पहुंची थी. इसी दौरान तीखे सवाल पूछने पर यति नरसिंहानंद मीडिया टीम पर भड़क गए थे और यति व उनके साथियों ने टीम को पकड़ कर बैठ आते हुए उनके कैमरे आदि जब्त कर लिए थे.