उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गीता के श्लोकों से गूंजी हरकी पैड़ी, 'एक साथ एक मिनट' तक हुआ गीता पाठ - Latest news of Haridwar

One Minute Gita Path in Haridwar हरिद्वार की हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर आज 'एक साथ एक मिनट' गीत पाठ किया गया. कार्यक्रम में जगन्ननाथ आश्रम के अध्यक्ष महंत अरुणदास महाराज के सानिध्य में सैकड़ों साधु-संतों और ब्राह्मणों ने हिस्सा लिया..

One Minute Gita Path in Haridwar
एक साथ एक मिनट गीता पाठ

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 23, 2023, 8:06 PM IST

Updated : Dec 24, 2023, 12:22 PM IST

हरिद्वार में एक साथ एक मिनट गीता पाठ का आयोजन

हरिद्वार:आज गीता जयंती के अवसर पर हरिद्वार हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर 'एक साथ एक मिनट गीता पाठ' किया गया. गीता मनीषी ज्ञानानंद जी महाराज के आह्वान पर जगन्ननाथ आश्रम के अध्यक्ष महंत अरुणदास महाराज के सानिध्य में सैकड़ों साधु-संतों व ब्राह्मणों ने गीता के पहले, मध्यम व अंतिम मंत्र का पाठ किया.

इस आयोजन को लेकर महंत अरुणदास ने कहा कि गीता मनीषी ज्ञानानंद जी के आह्वान पर देश भर में हो रहे इस कार्यक्रम में गीता के प्रति जनजागरण होगा. मां गंगा के पावन तट और लाखों भक्तों के बीच इन मंत्रों का उच्चारण से सनातन की विश्व पताका का मजबूत आधार स्थापित हुआ है.

वहीं, श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने इसे एक अच्छी शुरुआत बताया. उन्होंने कहा कि इससे गीता में प्रति जागृति एवं सकारात्मक संदेश जाएगा. वहीं, श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि गंगा हमारी संस्कृति एवं सनातन का आधार है और गीता सनातन का सार है. आज ही से हमें ये संकल्प लेना होगा कि नित्य गीता का अध्ययन करें. गीता में कही गई बातों का अनुसरण कर अपने जीवन में सुख और शांति की अनुभूति करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार में गीता महोत्सव की तैयारी में जुटा संत समाज, सरकार का भी मिला साथ

बता दें कि गीता मनीषी ज्ञानानंद ने 12 दिसंबर को अपने आश्रम में एक मीटिंग कर हरिद्वार की सभी सामाजिक संस्थाओं व सामाजिक संगठनों से आग्रह किया था कि वह हर साल मनाया जाने वाले गीता जयंती पर्व को इस बार धर्मनगरी हरिद्वार में धूमधाम से मनाएं. 23 दिसंबर को सुबह 11 बजे सभी लोग जहां पर भी हों 1 मिनट के लिए भागवत गीता के श्लोकों का पाठ करें. जिसके तहत आज हरकी पैड़ी पर साधु-संतों द्वारा सामूहिक गीता का पाठ किया गया.

ये भी पढ़ें:अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में 18 हजार स्टूडेंट्स ने किया गीता के श्लोकों का उच्चारण, देश-विदेश से वर्चुअली जुड़े लाखों लोग

Last Updated : Dec 24, 2023, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details