उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: दो सड़क हादसों में एक कांवड़िए की मौत, दो घायल - Two Kanwariyas injured in Haridwar

हरिद्वार में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक कांवड़िए की मौत हो गई है, जबकि दो कांवड़िए गभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है.

Haridwar
हरिद्वार

By

Published : Jul 18, 2022, 3:22 PM IST

हरिद्वार:सड़कों पर कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने के साथ सड़क दुर्घटनाएं भी होनी शुरू हो गई हैं. आज सोमवार को श्यामपुर और कनखल थाना क्षेत्र में हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में जहां एक कांवड़िए की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, तो वहीं दो कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

श्यामपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार से यूपी के अमरोहा जा रहे दो युवकों की बाइक पर पीछे से तेज गति से आते छोटे हाथी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक घिसटते हुए काफी दूर तक चले गए. इस दुर्घटना में बाइक चला रहे प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा रणवीर गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे के बाद कांवड़ियों ने हाईवे जाम कर दिया.

दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने कांवड़ियों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया और एंबुलेंस की मदद से घायल रणवीर को जिला चिकित्सालय भिजवाया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर डॉक्टरों ने उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है. थानाध्यक्ष श्यामपुर ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.
पढ़ें- रामनगर में कोबरा के काटने से 12 वर्षीय बच्ची की मौत

वहीं, दूसरी ओर कनखल थाना क्षेत्र में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पास नीलकंठ महादेव से जल लेकर पैदल लौट रहे दिल्ली निवासी अजय नाम के कांवड़िए को पीछे से तेज गति से आ रहे कावड़ियों के एक वाहन ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में अजय गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अजय को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया लेकिन सिर में गंभीर चोट आने के कारण डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर ऋषिकेश रेफर कर दिया है. इस दुर्घटना में वाहन चालक का कुछ पता नहीं चला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details