हरिद्वार:कनखल थाना क्षेत्र के लक्सर रोड पर भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में डंपर और छोटे हाथी की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. जिसके बाद डंपर पास के ही मकान में जा घुसा. वहीं हादसे में छोटे हाथी के परखच्चे उड़ गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर सर्विस को मौके पर बुलाया. फायर सर्विस यूनिट तत्काल रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद छोटे हाथी में फंसे चालक को बाहर निकाला. चालक की गंभीर हालत देखते हुए पुलिस ने चालक को अस्पताल में भर्ती कराया.
बता दें कि, कनखल थाना क्षेत्र के जिया पोता लक्सर रोड पर एक छोटे हाथी और डंपर की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि छोटे हाथी के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चालक सोनू बुरी तरह से जख्मी हो गया. घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस और फायर यूनिट ने रेस्क्यू उपकरणों के साथ हाइड्रा की सहायता से छोटे हाथी में फंसे चालक को बाहर निकाला. वहीं, डंपर पास के ही मकान की दीवार में जा घुसा. जिससे मकान को भी काफी नुकसान हुआ है.