लक्सर: हरिद्वार-लक्सर हाइवे पर रानीमजरा पदार्थों गांव के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा गिरी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि हरिद्वार-लक्सर हाइवे पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. जिसके चलते सड़क काफी संकरी हो गई है. बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ जब सामने से आ रही डंपर से बचने के लिए युवक सड़क के किनारे आ गया और अनियंत्रित होकर गिर गया. इस घटना में युवक का सिर सड़क किनारे पड़े कटीले पत्थर में जा लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.