उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, दिल्ली निवासी पति-पत्नी की मौत

गुरुवार को दिल्ली के बदरपुर निवासी रितेश चौपला अपने परिवार के साथ हरिद्वार से गंगा स्नान कर लौट रहे थे. तभी हरिद्वार-मंगलौर रोड पर उनकी कार गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गई. हादसे में कार चला रहे रितेश चौपला की मौत हो गई है. अस्पताल ले जाते समय रितेश की पत्नी की भी मौत हो गई है.

sadak hadse mein kar chalak ki maut
sadak hadse mein kar chalak ki maut

By

Published : Nov 11, 2021, 9:16 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 4:38 PM IST

रुड़की:हरिद्वार से गंगा स्नान कर लौट रहे एक परिवार से भरी कार मंगलौर रोड पर ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई, जिसमें कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो महिलाओं समेत दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में दो महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं, ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर मौके से फरार हो गया. अस्पताल ले जाते समय रितेश चौपला की पत्नी की भी मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार दिल्ली के बदरपुर निवासी रितेश चौपला पुत्र भगवान चौपला, अपनी पत्नी अंकिता, माता राधा देवी, बेटा निश्चल और एक बेटी के साथ गुरुवार को हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए गए थे. देर शाम कार से लौटते समय हरिद्वार-मंगलौर रोड पर उनकी कार गन्नों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गई, जिसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से रूड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार के दौरान नितेश चौपला की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी की हालत बेहद ही गंभीर बनी हुई थी. परिवार के सभी लोगों को रुड़की के सिविल अस्पताल से चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है. हायर सेंटर ले जाते समय अंकिता की भी मौत हो गई.

पढ़ें- नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ मामले में शिक्षक को 7 साल की सजा, ₹22 हजार का अर्थदंड

फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि गन्नों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में रिफ्लेक्टर और लाइट ना होने से बड़ी घटना हुई है, जिसके चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. वहीं, घायलों में दोनों बच्चों की हालत हुई गंभीर बनी हुई है. फिलहाल, स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

Last Updated : Nov 12, 2021, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details