उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में डीजे पर नहीं बजाया गाना तो 'कातिल' बने युवक, 'फौज' बुलाकर की मारपीट, एक की मौत, कई घायल - Controversy over DJ playing song in Laksar

लक्सर में डीजे पर गाने बजाने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दूसरे गांव से पहुंचे दोनों ने दो युवकों ने डीजे वाले का लैपटॉप और उसकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. इस बीच सुरजीत के परिवार के कई लोग मौके पर आ गए. तब मामला सुलझ गया. इसके बाद दोनों युवक रात को एक दर्जन से अधिक साथियों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर मोटरसाइकिल पर सुरजीत के घर के बाहर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने जमकर मारपीट की

Etv Bharat
लक्सर में डीजे पर नहीं बजाया गाना तो 'कातिल' बने युवक

By

Published : May 22, 2023, 8:08 PM IST

लक्सर: हबीबपुर कुड़ी गांव में डीजे पर गुर्जर गीत बजाने को लेकर कहासुनी हो गई. इस पर मौके पर आए ग्रामीणों ने दोनो पक्षों के बीच बीच बचाव करा दिया. आरोप है कि इसके बाद आधी रात के समय आधा दर्जन से अधिक युवकों ने घर के बाहर सो रहे युवकों पर हमला कर दिया. जिनमें दो को गंभीर चोटें आई, जबकि दो को मामूली चोट लगी. इस बीच एक युवक का शव सुबह तड़के रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिवार वालों ने घटना की तहरीर अभी पुलिस को नहीं दी है.

मिली जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के हबीबपुर कुड़ी गांव निवासी सरजीत के घर पर 20 मई को उसके बेटे अनुज का मढ़ा था. दिनभर मढ़े का आयोजन समाप्त हो जाने के बाद शाम के समय युवकों ने डांस के लिए डीजे बुक किया हुआ था. सुरजीत ने बताया डीजे पर परिवार वाले व रिश्तेदार डांस कर रहे थे. इसी बीच रायसी गांव के दो युवक मौके पर पहुंच गए. उन्होंने डीजे वाले को गुर्जर गीत लगाने के लिए कहा. इस पर डीजे वाले ने परिवारवालों के मुताबिक गाने लगाने की बात कही.

पढ़ें-दलित परिवार के लिए मसीहा बने खानपुर विधायक उमेश कुमार, बनवा कर दिया पक्का घर, आग में जल गई थी झोपड़ी

आरोप है कि इस पर दोनों युवकों ने डीजे वाले का लैपटॉप व उनकी डीसीएम गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. इस बीच सुरजीत के परिवार के कई लोग मौके पर आ गए. उन्होंने दोनों का बीच बचाओ कराया. इस बीच रायसी चौकी का एक गश्ती पुलिसकर्मी भी मौके पर आ गया. उसके बाद दोनों युवक वहां से चले गए. सुरजीत ने बताया डीजे बंद होने के बाद उनके रिश्तेदार घर वाले आनंद पुत्र राजकुमार, अरुण पुत्र विजय निवासी देवबंद कोतवाली देवबंद व सोनू पुत्र सुरेश पाल निवासी गुनारसी कोतवाली देवबंद व मुजफ्फरनगर जनपद के मुस्तफा गांव निवासी सोनू पुत्र धर्मवीर व हबीबपुर कुड़ी गांव निवासी सागर पुत्र मुकेश घर के बाहर सो रहे थे.

पढ़ें-देहरादून के आईटी पार्क में भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लाठी डंडे, वीडियो वायरल

आरोप है कि इस बीच वह दोनों युवक अपने एक दर्जन से अधिक साथियों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर मोटरसाइकिल पर सुरजीत के घर के बाहर पहुंचे. उन्होंने सो रहे इन लोगों पर हमला कर दिया. आरोप है कि मारपीट के दौरान अचानक भगदड़ मच गई. इस पर गांव के कई लोग मौके पर आ गए. जिन्हें आता देखकर आरोपी हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके पर फरार हो गए. परिवार वालों ने घायल आनंद, सोनू, अरुण व सोनू आदि को लक्सर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने आनंद पुत्र राजकुमार व सोनू पुत्र धर्मवीर की हालत चिंताजनक देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. आरोप है कि गांव के हबीबपुर कुड़ी गांव निवासी सागर पुत्र मुकेश का शव सुबह रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. इस पर ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. परिवार वालों ने आरोपियों पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details