उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे के लिए पैसे नहीं देने पर भाइयों में झगड़ा, कुल्हाड़ी लगने से एक की मौत‍!

रुड़की में तीन भाइयों के आपसी झगड़े में एक भाई की कुल्हाड़ी लगने से मौत हो गई. जिसके बाद दो भाई मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुल्हाड़ी का बरामद कर लिया है. वहीं, पुलिस मृतक की मां और बड़ी बहन से पूछताछ कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 16, 2023, 8:10 PM IST

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव में नशे के लिए रुपये नहीं देने पर बड़े भाई सचिन ने अपने छोटे भाइयों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस दौरान बीच बचाव में आई बड़ी बहन चोट लगने से जख्मी हो गई. इस दौरान दोनों भाइयों ने सचिन पर डंडे से वार किया.वहीं, भाइयों पर कुल्हाड़ी से हमला करते वक्त सचिन खुद इसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद दोनों छोटे भाई मौके से फरार हो गए. मृतक के गर्दन पर कुल्हाड़ी और सिर पर डंडा लगने के निशान हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस मौके से खून से लथपथ कुल्हाड़ी बरामद कर लिया है और आरोपी की मां-बहन से घटना की जानकारी ले रही है.

बता दें कि लिब्बरहेड़ी गांव निवासी सचिन और उसके दो छोटे भाई आकाश और विकास गन्ना चरखी पर मजदूरी करते हैं और तीनों भाई अविवाहित हैं. बुधवार की रात को सचिन ने अपनी मां मुन्नी और छोटे भाइयों से नशे करने के लिए रुपये मांगे. जब उन्होंने इनकार किया तो सचिन ने उनकी पिटाई कर घर से निकाल दिया. सचिन की बड़ी बहन निवासी मन्नाखेड़ी को जब इसका पता चला तो वह रात में ही मायके आ गई.

बड़ी बहन ने घर आकर किसी तरह से मामला शांत कराया, लेकिन गुरुवार की दोपहर फिर से सचिन भाइयों से झगड़ा करने लगा. वहीं, आवेश में आकर सचिन ने कुल्हाड़ी से भाइयों पर हमला कर दिया. इस दौरान बीच बचाव करने आई बड़ी बहन का हाथ भी कुल्हाड़ी लगने से जख्मी हो गया. जब सचिन ने दूसरा वार किया तो भाइयों ने उसके सिर पर डंडे से हमला कर दिया. इसी दौरान कुल्हाड़ी के वार की चपेट में खुद सचिन आ गया.

गर्दन के पास कुल्हाड़ी लगने से वह जमीन पर गिर पड़ा, साथ ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद दोनों छोटे भाई मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मौके से खून से लथपथ कुल्हाड़ी भी कब्जे में ले ली. पुलिस मृतक की मां मुन्नी और उसकी बड़ी बहन से घटना की जानकारी ले रही है. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि सिर पर डंडा लगने से मौत हुई है या फिर कुल्हाड़ी लगने से. पुलिस ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की वजह का पता चल पायेगा.

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया नशे के लिए रुपये नहीं मिलने पर सचिन ने कुल्हाड़ी से हमला किया था. जिसमें वह खुद ही इसके चपेट में आ गया. हालांकि इस दौरान उसके भाइयों ने उसके सिर पर डंडे से वार किया था. सचिन की मौत डंडा लगने से हुई या फिर कुल्हाडी से इसकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:लक्सर में युवक पर लगा शादी का झांसा देकर रेप का आरोप, परिजनों के साथ थाने पहुंची पीड़िता

सड़क हादसे में एक की मौत:वहीं, दूसरी घटना रुड़की के मंगलौर थाना क्षेत्र की है. जहां सड़क पार करते समय सहारनपुर के नकाशा बाजार निवासी मोहम्मद मियां को बोलेरो कार ने टक्कर मार दी. हादसे में मोहम्मद मियां गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को मंगलौर के सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मोहम्मद मियां का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस कार को कब्जे में लेते हुए आरोपी बोलेरा चालक की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details