लक्सर: सुल्तानपुर कुनारी गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली ने घर के बाहर बैठे चार युवकों को रौंद दिया. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.
सुल्तानपुर चौकी प्रभारी अंकुश शर्मा ने बताया कि सुलतानपुर कुनारी गांव में घर के बाहर बैठे चार युवकों को ट्रैक्टर ट्रॉली ने रौंद दिया. हादसे में चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में परिजन चारों को हॉस्पिटल ले गए, जहां एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल तीन युवकों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.