उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, एक ही हालत गंभीर - कोतवाली रानीपुर पुलिस

हरिद्वार में आये दिन सड़क दुर्घटनाओं के मामले (road accident cases in haridwar) सामने आ रहे हैं. आज हरिद्वार में हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत (death in haridwar road accident) हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

Etv Bharat
हरिद्वार में सड़क दुर्घटनाओं के मामले

By

Published : Nov 3, 2022, 2:47 PM IST

हरिद्वार: दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई भीषण सड़क दुर्घटनाओं में जहां एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत (death in haridwar road accident) हो गई, तो वहीं दूसरे मामले में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है. कोतवाली रानीपुर पुलिस ने साइकिल सवार की मौत के बाद दोपहिया वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

श्यामपुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात हरिद्वार से बाइक पर रसियाबड़ जा रहे एक बाइक सवार को रसियाबड़ मोड़ पर नीलगाय ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार काफी दूर जाकर गिरा. राहगीरों द्वारा तत्काल इसकी सूचना श्यामपुर पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से बाइक सवार को जिला चिकित्सालय भिजवाया. लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया. जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. श्यामपुर पुलिस घायल युवक के परिजनों का पता लगाने में लगी हुई है.

पढे़ं-काशीपुरः सर्राफा व्यापारियों से रंगदारी मांगने का मामला, SSP ने दिलाया सुरक्षा का भरोसा

दूसरी ओर कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में शिव मूर्ति सेक्टर एक के पास बुधवार देर रात तेज रफ्तार बुलेट पर आ रहे एक युवक ने सड़क किनारे चल रहे साइकिल सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साइकिल सवार दूर जाकर गिरा, जिससे उसका सिर फट गया. साथ ही उसके शरीर में भी कई जगह फ्रैक्चर आ गये. मौके पर 108 की मदद से उसे तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे दूसरे निजी अस्पताल में रेफर किया, लेकिन उपचार के दौरान गुरुवार सुबह साइकिल सवार ने दम तोड़ दिया.

पढे़ं-हल्द्वानी में सर्राफा कारोबारी राजीव वर्मा पर फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मिली थी धमकी

कोतवाली रानीपुर इंचार्ज रमेश तंवर ने बताया मृतक की पहचान रमेश पुत्र लेखराज 42 वर्ष निवासी बबूता वाला बाग शिवलोक रानीपुर के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों की ओर से बुलेट चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. बुलेट चालक दुर्घटना के बाद अपनी क्षतिग्रस्त बुलेट को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details