उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्यामपुर में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, एक की मौत, 4 घायल - श्यामपुर में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार

श्यामपुर थाना क्षेत्र में एक कार बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में कार सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि, 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का हरिद्वार जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 27, 2022, 1:46 PM IST

हरिद्वार:श्यामपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक बार फिर एक भीषण सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला की जान चली गई. वहीं, 4 लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची श्यामपुर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है. जबकि, घायलों को 108 की मदद से तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचा दिया गया है.

श्यामपुर थाना क्षेत्र के चिड़ियापुर इलाके में गुरुवार सुबह देहरादून से बिजनौर की ओर जा रही एक टैक्सी कार सामने से आती एक बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में कार में सवार 65 वर्षीय जरीना निवासी चूना भट्टी देहरादून की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, कार में सवार महमूद, फरमान, अदनान और अरहान गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें-श्रीनगर: जिस डिपो को बंद कर रहा था परिवहन निगम, उसने दिवाली पर की छप्पर फाड़ कमाई

वहीं, दुर्घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष श्यामपुर ने 108 की मदद से सभी घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय भिजवाया जबकि, मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सामने से आ रही एक बाइक को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हुई और खाई में जा गिरी. वहीं, बाइक सवार को इस दुर्घटना में किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है जबकि कार में सवार एक महिला की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details