उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Road Accident: विकासनगर में खाई में बोलेरो गिरने से एक की मौत, रुड़की में ट्रक ने कांवड़ियों से भरी ऑटो को मारी टक्कर - roorkee road accident

उत्तराखंड के विकासनगर और रुड़की से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. विकासनगर में एक बोलेरो खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, रुड़की में एक ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया, जिसकी वजह से 10 कांवड़िए गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 18, 2023, 9:18 PM IST

विकासनगर:चकराता विकासखंड के ग्राम मझगांव से दो युवक शादी समारोह से वापस अपने गांव कुराड लौट रहे थे. तभी अचानक बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक घायल हो गया. बोलेरो में दो ही लोग सवार थे.

चकराता विकासखंड में शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे ग्राम मजगांव से दो लोग शादी से वापस अपने घर कुराड़ा लौट रहे थे. इस दौरान अचानक बोलेरो अनियंत्रित होकर सिंचाडखड्ड के पास गहरी खाई में जा गिरा. चालक ने किसी तरह से बोलेरो से कूदकर अपनी जान बचाई. जबकि गाड़ी में सवार सुमित खाई में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया.

देर रात्रि स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों को खाई से बाहर निकाला गया. सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से सुमित को अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया. जहां अस्पताल में उपचार के दौरान सुमित की मौत हो गई.

चकराता थानाध्यक्ष सत्येंद्र भाटी ने कहा बोलेरो (UK 07 TB 1445) शुक्रवार देर रात सिचाडखड्ड के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया. सूचना पर स्थानीयों ने खाई से घायलों को बाहर निकाला. एक व्यक्ति को 108 से उपचार दिया गया, उसकी हालत ठीक है. जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर होने के चलते दून अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:Somvati Amavasya 2023: हरिद्वार में कल शाम से भारी वाहनों की NO Entry, यहां पढ़ें ट्रैफिक प्लान

वहीं, रुड़की में उत्तरप्रदेश के कांवड़ से भरी ऑटो को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में एक ही परिवार के 10 सदस्य घायल हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. सभी यात्री हरिद्वार से जलाभिषेक करके वापस शामली जा रहे थे. एसपी देहात और गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सिविल अस्पताल पहुंचे और घायलों की जानकारी ली.

जानकारी के मुताबिक लाल निवासी ग्राम खेड़ी, जिला शामली यूपी अपने परिवार के साथ रविवार को हरिद्वार आए थे. हरकी पैड़ी के पास ही एक शिव मंदिर में पूरे परिवार ने जलाभिषेक किया. जलाभिषेक करने के बाद सभी लोग वापस अपने घर जा रहे थे. जैसे ही देर शाम को इनका ऑटाे दिल्ली रोड पर बिझौली गांव के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो सड़क किनारे पलट गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details