रुड़की: गुलाब नगर मोहल्ले में एक ड्राइंग इंस्ट्रूमेंट के कारखाने में देर रात अचानक आग (Fire in a factory making drawing instrument) लग गई. सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कई घंटों की भारी मशक्कत के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया. आग लगने से कारखाने के पास बने मकान में भी दरारें आई हैं. बताया गया है कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत (One dead due to fire in Roorkee) भी हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया गया है. अभी नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गुलाब नगर मोहल्ले (fire in gulab nagar locality) में सरफराज पुत्र कय्यूम का ड्राइंग इंस्ट्रूमेंट का सामान बनाने का एक कारखाना है. जहां पर देर रात अचानक आग लग गई. जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही तुरंत दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि दमकल विभाग को भगवानपुर और मंगलौर से अग्निशमन वाहन बुलाने पड़े. इस दौरान कारखाने में रखा एक 5 किलो का सिलेंडर भी फट गया. मौके पर जेसीबी मशीन बुलाकर कारखाने की दीवार तोड़ी गई. जिसके बाद टीम ने करीब 7 घंटे की भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना के वक्त कारखाने में एक 65 वर्षीय अयूब नामक व्यक्ति सो रहा था. जिसकी इस हादसे में मौत हो गई. अयूब कारखाना मालिक सरफराज के चाचा बताए जा रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया है.