उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गन्ने के खेत में पड़ा मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस - रुड़की में मर्डर

बदमाश खुलेआम पुलिस प्रशासन को अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चुनौती दे रहे है. ताजा मामला शेरपुर बाजूहेड़ी मार्ग का है, जहां एक गन्ने के खेत में 50 वर्षीय सुदेश निवासी शंकरपुरी का शव मिलने से हड़कंप मच गया.

गन्ने के खेत में पड़ा मिला अधेड़ का शव.

By

Published : Sep 8, 2019, 1:32 PM IST

रुड़की: कोतवाली सिविल लाइन के अंतर्गत शेरपुर बाजूहेड़ी मार्ग पर गन्ने के खेत में एक अधेड़ का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है. हालांकि, हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

गन्ने के खेत में पड़ा मिला अधेड़ का शव.

शिक्षा नगरी के नाम से जानी जाने वाली रुड़की अब अपराध की नगरी के नाम से भी जानी जाने लगी है. आये दिन आपराधिक घटनाएं रोकना पुलिस-प्रशासन के लिए चनौती बना हुआ है. ताजा मामला शेरपुर बाजूहेड़ी मार्ग का है, जहां एक गन्ने के खेत में सुदेश (50) निवासी शंकरपुरी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची .

जानकारी के अनुसार, मृतक को कोई दो आदमी सुबह उसके घर से बाइक पर बैठा कर ले गए थे, जहां बाद में उसकी एक के खेत में ले जाकर हत्या कर दी. बाइक और मृतक का शव खेत में ही छोड़ कर आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. मृतक प्लम्बर इत्यादि लगाने का कार्य करता था. जिसकी धारदार हथियार से हत्या की गई है.

ये भी पढ़ें:मां सुरकंडा देवी के दरबार में होते हैं चमत्कार, मां पूरी करती है भक्तों की मनोकामना
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद हत्या में शामिल लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. जल्द ही घटना का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details