रुड़की:पिरान कलियर में देर रात एक बाइक सवार व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर दिया. गुलदार के हमले में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. व्यक्ति के गले में दांतों के निशान हैं. हादसे के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
बता दें कि, राज मिस्त्री का काम करने वाला दिनेश (40) पुत्र जयपाल निवासी माजरी, डाडा जलालपुर से भात (भांजे या भांजियों की शादी में मामा नकदी, कपड़े और अन्य सामान देते हैं) देकर बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था. जैसे ही वह भगवानपुर बाईपास से माजरी गांव की ओर बढ़ा, तभी उसके ऊपर गुलदार ने हमला कर दिया. हमले में दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने जब शव पड़ा देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. साथ ही वन विभाग को भी सूचना दी गई. जिसके बाद से ही पुलिस और वन विभाग की टीम हादसे की जांच में जुटी हैं.