उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में गुलदार ने बाइक सवार पर किया हमला, मौके पर ही मौत - Roorkee leopard attack Latest News i

रुड़की के पिरान कलियर में देर रात गुलदार के हमले से एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है.

Guldar attack on bike rider
Guldar attack on bike rider

By

Published : Feb 18, 2022, 12:52 PM IST

रुड़की:पिरान कलियर में देर रात एक बाइक सवार व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर दिया. गुलदार के हमले में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. व्यक्ति के गले में दांतों के निशान हैं. हादसे के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

बता दें कि, राज मिस्त्री का काम करने वाला दिनेश (40) पुत्र जयपाल निवासी माजरी, डाडा जलालपुर से भात (भांजे या भांजियों की शादी में मामा नकदी, कपड़े और अन्य सामान देते हैं) देकर बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था. जैसे ही वह भगवानपुर बाईपास से माजरी गांव की ओर बढ़ा, तभी उसके ऊपर गुलदार ने हमला कर दिया. हमले में दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने जब शव पड़ा देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. साथ ही वन विभाग को भी सूचना दी गई. जिसके बाद से ही पुलिस और वन विभाग की टीम हादसे की जांच में जुटी हैं.

पढ़ें:खेती किसानी में कमाल: हल्द्वानी के नरेंद्र मेहरा ने एक पौधे से उगाई 24 किलो जैविक हल्दी

कलियर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गुलदार ने हमला किया है. वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है. वहीं इस संबंध में वन विभाग के रेंजर मयंक गर्ग का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमला गुलदार ने किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details