उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लस्कर: अवैध पिस्टल साथ एक गिरफ्तार, पुलिसकर्मी के बेटे की गोली लगने से मौत

लक्सर के पथरी थाना पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ एक आरोपी को पकड़ा है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. वहीं, लक्सर में ही पुलिसकर्मी के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई.

one arrested with illegal pistol
one arrested with illegal pistol

By

Published : Jun 4, 2021, 10:36 PM IST

लक्सर:पथरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ एक आरोपी को पकड़ा है. आरोपी से पूछताछ कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. थानाध्यक्ष पथरी अमरचन्द शर्मा ने बताया कि पथरी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दीनार पुर की तरफ से एक युवक अवैध पिस्टल लेकर आ रहा है.

मुखबिर की सूचना पर थाना थाना प्रभारी अमरचन्द शर्मा ने चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर नीरज शर्मा (निवासी दीनार पुर थाना पथरी) को धर दबोचा. पुलिस ने उसके पास से 32 बोर की अवैध पिस्टल बरामद की है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.

पढे़ं- बिल्डिंग बायलॉज को ठेंगा: देहरादून-मसूरी की पहाड़ियों को काटकर अवैध निर्माण जारी, लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ा

पुलिसकर्मी के बेटे की गोली लगने से मौत

लक्सर नगर में देर शाम पुलिस कर्मी के बेटे को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को परिजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. हायर सेंटर ले जाते समय युवक की मौत हो गई. गोली लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि मृतक युवक के पिता पुलिस विभाग में हैं. कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details