हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में कमेटी के नाम लोगों के 80 लाख रुपए हड़पन के मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सिडकुल थाना पुलिस ने कुछ लोगों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रोहल्की किशनपुर बहादराबाद निवासी अभिषेक चौहान एवं कुछ अन्य लोगों ने पुलिस को तहरीर दी. तहरीर में बताया कि पिछले काफी समय से वह लोग राम धाम कॉलोनी निवासी सत्य कुमार शर्मा के यहां अपनी थोड़ी-थोड़ी जमा पूंजी से कमेटी डाले हुए थे, जब कमेटी का समय पूरा हो गया, तो उन्होंने पैसे मांगे. आरोप है कि सत्य कुमार शर्मा ने पैसा देने से इंकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी.