उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांवड़ स्पेशल ट्रेन में बम की सूचना पर मचा हड़कंप, कांवड़िये ने दी थी फर्जी सूचना, गिरफ्तार - bomb in delhi haridwar train

दिल्ली से चलकर हरिद्वार पहुंचने वाली कांवड़ स्पेशल ट्रेन में बम की सूचना पर पुलिस और जीआरपी में हड़कंप मच गया. रात दो बजे हरिद्वार पहुंची ट्रेन की बम निरोधक दस्ते ने गहनता से जांच की, लेकिन बम नहीं मिला. बाद में बम की सूचना फर्जी निकली. गाजियाबाद निवासी रिंकू वर्मा ने ट्रेन में यात्रियों से झगड़ा होने के बाद शराब के नशे में 112 नंबर पर फोन कर बम की फर्जी सूचना दी थी. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

bomb in train
हरिद्वार

By

Published : Jul 25, 2022, 7:00 AM IST

Updated : Jul 25, 2022, 7:07 AM IST

हरिद्वार:दिल्ली से चलकर रात 2 बजे हरिद्वार आने वाली कांवड़ स्पेशल ट्रेन में बम होने की सूचना पर पुलिस और जीआरपी में हड़कंप मच गया. हरिद्वार पहुंचते ही बम निरोधक दस्ते ने पूरी ट्रेन की तलाशी ली, गनीमत रही कि ट्रेन में कोई बम नहीं मिला, तब जाकर पुलिस और जीआरपी ने चैन की सांस ली. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने ट्रेन में यात्रियों से झगड़ा होने के बाद 112 नंबर पर कॉल कर बम होने की सूचना दी थी. जीआरपी ने सूचना देने वाले को गिरफ्तार कर लिया है.

जीआरपी, हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब दो बजे दिल्ली से हरिद्वार पहुंचने वाली कांवड़ स्पेशल ट्रेन से एक व्यक्ति ने कंट्रोल रूम को सूचना दी कि ट्रेन में कुछ संदिग्ध लोग हैं और इनके पास बम है. यह लोग ट्रेन में बम रख इसे उड़ाने की योजना बना रहे हैं. कंट्रोल रूम को मिली इस सूचना के बाद जीआरपी और पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. ट्रेन के पहुंचने से पहले ही जीआरपी एसएसपी ददन पाल सिंह, एएसपी अरुणा भारती, थानाध्यक्ष जीआरपी अनुज कुमार, थानाध्यक्ष आरपीएफ बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वायड और दमकल वाहनों के साथ स्टेशन पहुंच गए.

कावड़ स्पेशल ट्रेन में बम की फर्जी सूचना देने वाला कावड़िया गिरफ्तार

ट्रेन के आते ही प्लेटफार्म नंबर एक पर तमाम कांवड़ियों को उतारा गया. पूरी ट्रेन की गहनता से तलाशी ली गई, तो उसमें कुछ नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन परिसर से ही ट्रेन से उतरे ही रिंकू वर्मा, निवासी गाजियाबाद को भी धर दबोचा. थाने लाकर पूछताछ करने पर नशे में धुत रिंकू ने बताया कि ट्रेन में उसके साथ पास में ही बैठे कुछ लड़कों की कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने उसकी पिटाई कर दी थी. उनको सबक सिखाने के लिए उसने ट्रेन में बम होने की फर्जी सूचना कंट्रोल रूम को दी.
पढ़ें-UKSSSC भर्ती परीक्षा धांधली का एसटीएफ ने किया खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार, रिसोर्ट में होता था 'खेल'

एसएसपी जीआरपी ददन पाल सिंह ने बताया कि कांवड़ के दौरान ट्रेन में बम होने की सूचना खुद में एक बड़ी सूचना थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल ट्रेन के पहुंचते ही गहनता से चेकिंग की गई, लेकिन बम होने की सूचना फर्जी निकली. शराब के नशे में धुत होकर कंट्रोल रूम को फर्जी सूचना देने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे मेडिकल के लिए भेजा गया है.

Last Updated : Jul 25, 2022, 7:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details