उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकारी विभागों पर 157 करोड़ रुपये बिजली का बिल बकाया, वसूली की तैयारी

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में करीब 30 सरकारी विभाग बिजली विभाग के 157 करोड़ 48 लाख रुपए बकाया है. इतनी बड़ी राशि की वसूली विभाग के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है. विभाग ने अब इन बकाया सरकारी विभाग से वसूली की तैयारी कर रही है.

By

Published : Dec 8, 2020, 5:32 PM IST

Updated : Dec 8, 2020, 5:58 PM IST

One and a half billion electricity bill on government department
सरकारी विभाग पर डेढ़ अरब बिजली का बिल

हल्द्वानी:आम आदमी अगर विद्युत विभाग का ₹1000 का बकाया बिल समय से जमा नहीं कर पाता है तो विभाग आम उपभोक्ता का कनेक्शन काट तुरंत आरसी जारी करने की कार्रवाई करता है. लेकिन वहीं, दूसरी तरफ विद्युत विभाग सरकारी विभागों पर मेहरबान है. ऐसे में नैनीताल जनपद के करीब 30 सरकारी विभाग विद्युत विभाग के 157 करोड़ 48 लाख रुपए दबाकर बैठे हैं. विद्युत विभाग इनका कनेक्शन काटना तो दूर नोटिस तक नहीं दे पाया है. वहीं, सरकारी विभागों पर इतना बड़ा बकाया ऊर्जा निगम के लिए बड़ी मुसीबत बन रहा है.

सरकारी विभाग पर डेढ़ अरब बिजली का बिल


नैनीताल जनपद में सरकारी विभागों द्वारा विद्युत विभाग का पिछले कई सालों से न केवल बिना बिल दिए बिजली इस्तेमाल की जा रही है. बल्कि भार से अधिक बिजली की भी खपत जमकर हो रही है लेकिन विद्युत विभाग इन सरकारी विभागों पर मेहरबान है.

बकाया विभागों का विवरण इस प्रकार है.

क्र.स. विभाग का नाम बकाया
1 पब्लिक वाटर ट्यूबल ₹13.63 करोड़
2 जल संस्थान ₹21. 25 करोड़
3 शिक्षा विभाग ₹72 लाख 37 हजार
4 स्वास्थ्य विभाग ₹1 करोड़ 17 लाख 52000
3 जिला प्रशासन ₹27 लाख 12 हजार
4 पुलिस विभाग ₹85 लाख 35000
5 सिंचाई विभाग ₹6 लाख 60000
6 पीडब्ल्यूडी विभाग ₹29 लाख 68 हजार
7 वन विभाग ₹26 लाख 80 हजार
8 समाज कल्याण विभाग ₹2 लाख ₹900
9 बीएसएनएल ₹1. 40 करोड़
10 रेलवे ₹7 लाख 29000
11 कृषि विभाग ₹1 लाख 55000
12 नगर निगम ( हल्द्वानी ) ₹2 करोड़ 32 लाख77000
13 नगर पालिका (नैनीताल ) ₹1 करोड़ 90 लाख
14 नगर पालिका (रामनगर) ₹ 74 लाख
15 इनकम टैक्स विभाग ₹2 लाख 8 हजार
16 खेल विभाग ₹1 लाख 30,000
17 परिवहन विभाग ₹1 लाख 53 हजार
18 दुग्ध उत्पादन समिति ₹9 लाख 73 हजार
19 पशुपालन विभाग ₹1लाख 65000
20 आबकारी विभाग ₹42000
21 हॉर्टिकल्चर विभाग ₹80000
22 ब्लॉक कार्यालय ₹20700
23 खाद्य विभाग ₹72450
24 एनसीसी ₹41834
25 प्रदूषण विभाग ₹6018
26 टूरिज्म विभाग ₹17500

वहीं, इसके अलावा गवर्नमेंट के अन्य विभागों पर ₹32 लाख 64000 बकाए है. जो सरकारी विभाग इन मोटे रकमों को दबा कर बैठें है. लेकिन विद्युत विभाग सरकारी विभागों पर मेहरबान हैं. ऐसे में विद्युत विभाग केवल इन सरकारी विभागों को नोटिस जारी कर केवल खानापूर्ति कर रहा है.

ये भी पढ़ें :उत्तराखंड के किसानों को जल्द मिलेगा हिमाचल के आलू का बीज

अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग तरुण कुमार का कहना है कि आम आदमी के साथ-साथ सरकारी विभागों पर भी भारी भरकम बिजली का बिल बकाया है. सरकारी विभाग द्वारा विद्युत वसूली को लेकर नोटिस की कार्रवाई की जा रही है, अगर सरकारी विभागों द्वारा बिल जमा नहीं किया जाएगा तो उनके खिलाफ विद्युत कनेक्शन काटने और आरसी की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 8, 2020, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details