उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की लूटकांड में एक आरोपी गिरफ्तार, दो अभी भी गिरफ्त से हैं बाहर - रुड़की न्यूज

रुड़की के झबरेड़ा में 21 जून को हुई लूट का एक आरोपी गिरफ्तार हो गया है. अभी दो आरोपी पकड़ से बाहर हैं.

रुड़की
रुड़की

By

Published : Jun 24, 2020, 4:38 PM IST

रुड़की:बीते दिनों झबरेड़ा थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अभी दो आरोपी फरार हैं. पुलिस उनको तलाश कर रही है. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस को चाकू और लूट का मोबाइल बरामद हुआ है.

रुड़की लूटकांड में एक आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी का नाम एजाज है, जो रुड़की के नगला कुबड़ा गांव का रहने वाला है. एजाज ने अपने दो साथियों (कामरान और दिलजानी ) के साथ मिलकर बीती 21 जून को बुक्कनपुर गांव निवासी फिरोज के साथ लूटपाट की थी.

पढ़ें-नैनीताल: पुलिस की गिरफ्त से कैदी फरार

फिरोज के अनुसार 21 जून की शाम को वह अपने खेत की तरफ गया था. तभी तीन अज्ञात बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसका मोबाइल लूट लिया था. बदमाशों ने उसे धमकी दी थी कि वह इस बारे में किसी को न बताए, नहीं तो वे उसे जान से मार देंगे. बदमाशों ने उसी फोन से फिरोज के परिजनों से तीन लाख की रंगदारी मांगी थी.

इस मामले में झबरेड़ा पुलिस ने एक टीम गठित की थी. टीम ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. सिविल लाइन कोतवाली में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि जल्द ही दोनों फरार बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस पकड़े गए बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details