रुड़की: एसटीएफ की टीम ने गंगनहर कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर पनियाला गांव के कट के पास बाइक पर प्रतिबंधित इंजेक्शन और कैप्सूल की खेप ले जाते एक बाइक सवार को गिरफ्तार(Bike rider arrested in Roorkee) किया है. उसका एक साथी मौके से फरार हो गया. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित दवाओं की बड़ी खेप बरामद (Banned injections and capsules recovered) हुई है. पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश कर रही है.
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ व्यक्ति प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई कर रहे हैं. सूचना पर एसटीएफ के निरीक्षक शरद चंद्र गुसाईं गंगनहर कोतवाली पहुंचे. यहां पर स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर उन्होंने भगवानपुर-मंगलौर मार्ग पर पनियाला गांव के कट के पास घेराबंदी की. इस दौरान एक बाइक पर गत्ते की दो पेटियां लेकर जा रहे युवक पुलिस की भनक लगते ही वहां से भागने लगे. जिस पर पुलिस ने उनका पीछा किया.