उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में 1080 प्रतिबंधित कैप्सूल और 500 इंजेक्शन बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार - One accused arrested with banned injections

रुड़की में भारी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शन और कैप्सूल बरामद हुए है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी सहारनपुर का रहने वाला है.

Etv Bharat
रुड़की में 1080 कैप्सूल और 500 इंजेक्शन बरामद

By

Published : Nov 24, 2022, 4:29 PM IST

रुड़की: एसटीएफ की टीम ने गंगनहर कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर पनियाला गांव के कट के पास बाइक पर प्रतिबंधित इंजेक्शन और कैप्सूल की खेप ले जाते एक बाइक सवार को गिरफ्तार(Bike rider arrested in Roorkee) किया है. उसका एक साथी मौके से फरार हो गया. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित दवाओं की बड़ी खेप बरामद (Banned injections and capsules recovered) हुई है. पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश कर रही है.

एसटीएफ को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ व्यक्ति प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई कर रहे हैं. सूचना पर एसटीएफ के निरीक्षक शरद चंद्र गुसाईं गंगनहर कोतवाली पहुंचे. यहां पर स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर उन्होंने भगवानपुर-मंगलौर मार्ग पर पनियाला गांव के कट के पास घेराबंदी की. इस दौरान एक बाइक पर गत्ते की दो पेटियां लेकर जा रहे युवक पुलिस की भनक लगते ही वहां से भागने लगे. जिस पर पुलिस ने उनका पीछा किया.

पढ़ें-उत्तराखंड बीजेपी में शुरू हुआ गुट 'वॉर'!, कोश्यारी-खंडूड़ी के बाद अब इनका है दौर

इस दौरान एक आरोपी गत्ते की दो पेटी वहीं फेंककर फरार हो गया. पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया. पुलिस ने मौक़े से एक आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस टीम आरोपी को कोतवाली ले आई है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद अफजाल अहमद निवासी टोली थाना बेहट जिला सहारनपुर उप्र बताया है. आरोपी ने फरार होने वाले अपने साथी का नाम सागर निवासी ग्राम टोली थाना बेहट जिला सहारनपुर बताया. इनके कब्जे से प्रतिबंधित 1080 कैप्सूल और 500 इंजेक्शन बरामद (Banned injections and capsules seized in Roorkee) किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details