लक्सरःलक्सर के खानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाहपुर गांव में अवैध शराब की भट्टी, शराब बनाने के उपकरण और 50 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं, उसका साथी कोहरे और गन्ने की फसल का लाभ उठाकर फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस ने मौके पर बरामद भारी मात्रा में लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया और अभियुक्त को न्यायालय समक्ष में पेश किया.
बता दें कि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और सहायक पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में खानपुर पुलिस ने अवैध कच्ची शराब की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गांव शाहपुर में प्राइमरी स्कूल के पास गन्ने के खेत में भट्टी चलाकर शराब बनाते हुए गुरुदेव को 50 लीटर अवैध कच्ची शराब समेत गिरफ्तार किया, जो ग्राम मदारपुर का निवासी है. वहीं, उसका साथी चरण सिंह शाहपुर गांव का निवासी है, जो भागने में सफल रहा. पुलिस ने मौके पर बरामद भारी मात्रा में लहन को नष्ट कर दिया.