रुड़की: भगवानपुर पुलिस ने चेकिंग के 200 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में दो आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है. फरार आरोपियों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है.
बता दें कि भगवानपुर पुलिस चेकिंग अभियान चलाए हुए है. इसी कड़ी में 200 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में दो आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है.