रुड़कीः खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का विवादों से चोली-दामन का साथ रहता है. एक बार फिर से वे विवादों में घिर गए हैं. अबकी बार चैंपियन का एक ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें वे अपने पूर्व मुनीम संजय अग्रवाल को फोन पर गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं. संजय अग्रवाल उनसे बात जानने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन चैंपियन फोन पर लगातार गालियां और धमकी दे रहे हैं.
अब पहले मामला समझ लीजिए. दरअसल, कुछ दिन पहले संजय अग्रवाल ने चैंपियन पर हथियारों के बल पर घर से अपहरण करने और संपत्ति के कागजात पर जबरन साइन कराने का आरोप लगाया था. जिस पर संजय लंढौरा चौकी पुलिस को तहरीर देकर चैंपियन के खिलाफ कार्रवाई की मांग चुके हैं. संजय अग्रवाल के आरोपों के बाद बीते रोज चैंपियन ने प्रेस वार्ता कर आरोपों को झूठा बताया था और धमकी देने की बात से इनकार किया था.