उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वारः आस्था की डुबकी लगाने उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, सड़क पर बाइक से निकले एसएसपी

कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. वहीं जाम की स्थिति को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट है. पुलिस प्रशासन कार्तिक पूर्णिमा पर 8 से 10 लाख श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान लगा रहा है.

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं का लगा तांता

By

Published : Nov 12, 2019, 12:53 PM IST

हरिद्वार: कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गंगा में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे है. भीड़ के चलते हरिद्वार हाईवे पर जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई है. वहीं, हाईवे पर लगे जाम से निपटने के लिए हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदाई कृष्ण राज एस ने खुद कमान संभाली है. एसएसपी ने धर्म नगरी की स्थिति का निरीक्षण कर पुलिस जवानों को जाम से निपटने के लिए कड़े दिशा-निर्देश दिए हैं. वहीं पुलिस प्रशासन कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर 10 लाख श्रद्धालुओं के हरिद्वार आने का अनुमान है.

कार्तिक पूर्णिमा पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद

पढ़ें:पत्नी के प्रेमी से जान बचाने पति पहुंचा थाने, मॉरीशस से मिल रही है धमकियां

बता दें कि लाखों की संख्या में श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा का स्नान करने हरिद्वार पहुंच रहे हैं. भीड़ होने की वजह से हाईवे और शहर में जगह-जगह जाम की स्थित बन गई है. जाम से निपटने के लिए एसएसपी सेंथिल अबूदाई कृष्ण राज एस ने खुद मोर्चा संभाला और बाइक चलाकर पूरे मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. एसएसपी का कहना है कि कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. सुबह से ही श्रद्धालु हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान कर रहे हैं. सुबह 6 बजे से 10 बजे तक 3 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर लिया है और दिन तक पांच लाख से ऊपर श्रद्धालु गंगा स्नान करेंगे क्योंकि लगातार हरिद्वार में श्रद्धालुओं का आना-जारी है.

वहीं, एसएसपी सेंथिल अबुदाई कृष्ण राज एस ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता हरकी पैड़ी पर लगना शुरू हो गया था. श्रद्धालुओं ने लगातार हरिद्वार गंगा में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. इसको देखते हुए जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो इसके लिए पुलिस के जवानों को कड़े दिशा -निर्देश दिए गये है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details