उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्री पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा के साधु-संत पहुंचे बादशाहपुर, MLA ने किया स्वागत

श्री पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा की भ्रमण-शील मंडल की शोभायात्रा साधु-संत, महंतों के साथ घोड़ों, बैंड-बाजे व सुंदर-सुंदर झांकियों के साथ बादशाहपुर पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण में पहुंची. शोभायात्रा में शामिल सभी साधु-संत व महंतों का जोरदार स्वागत किया गया.

Shri Bada udasin akhada
Shri Bada udasin akhada

By

Published : Mar 17, 2021, 8:36 AM IST

लक्सर:श्री पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा की भ्रमण-शील मंडल की शोभायात्रा साधु-संत, महंतों के साथ घोड़ों, बैंड-बाजे व सुंदर-सुंदर झांकियों के साथ बादशाहपुर पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण में पहुंची. यहां सभी साधु-संतों का कोठारी महंत निरंजनी दास और लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने फूल-मालाएं व पुष्प-वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया.

संतों का हुआ स्वागत


बता दें कि, संतों की पेशवाई हरिद्वार रोड स्थित साधु बेला फार्म गांव भट्टीपुर में शोभा यात्रा का गद्दी नशीन महंत गौरी शंकर दास ने फूलों से स्वागत किया. उन्होंने भोजन का भी प्रबंध किया हुआ था. शोभा यात्रा पर जहां आकाश मार्ग से हेलीकॉप्टर के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जा रहा था, वहीं क्षेत्रीय विधायक संजय गुप्ता भी वाहन (छोटे हाथी) में फूल भरकर दोनों हाथों से साधु-संतों पर फूलों की वर्षा करते देखे गए.


श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन भ्रमणशील मंडल सनातन धर्म की धर्म-पताका फहराते हुए लक्सर में 2 मार्च को पहुंचा था. यहां से यह 3 मार्च को पीपली गांव और 6 मार्च को अकबरपुर ऊद और 10 मार्च को टांड़ा महतोली पहुंचे. यहां से यह बीते दिन शानो-शौकत के साथ सुल्तानपुर से होती हुई बड़ा उदासीन अखाड़ा बादशाहपुर पहुंची है. यहां कुछ दिन विश्राम कर यह जमात शाहपुर, फेरूपुर होती हुई, कनखल पहुंचेगी. जहां बड़ा उदासीन अखाड़े में धर्म ध्वजा स्थापित की जाएगी. श्री बड़ा उदासीन अखाड़ा का प्रथम स्थान 4 अप्रैल को होगा.

पढ़ें:चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन में होगा बदलाव, अब होगा फोटोमैट्रिक पंजीकरण


शोभायात्रा में करीब 70 साधु-संत मौजूद रहे. उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी, सीओ विवेक कुमार, कोतवाल प्रदीप चौहान, एसएसआई नीतीश शर्मा के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल पूरे रास्ते शोभा यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details