लक्सर:धामी सरकार का एक साल पूरा होने पर सभी विधानसभा सीटों में एक साल नई मिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. लक्सर विधानसभा क्षेत्र स्थित युवराज पैलेस में भी एक साल नई साल कार्यक्रम के तहत बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल और लक्सर से बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद समेत कई विभागों के अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे. शिविर में राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई.
धामी सरकार के एक साल नई मिसाल के तहत लक्सर में लगे बहुउद्देश्यीय शिविर
उत्तराखंड में धामी सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर 1 साल नई मिसाल कार्यक्रम के तहत जगह-जगह पर बहुउद्देशीय शिविर लगाए जा रहे हैं. इसी के चलते लक्सर में स्वास्थ्य शिविर के अंतर्गत दिव्यांग कैंप लगाया गया. इसमें महिला आयोग की अध्यक्ष, लक्सर विधायक व लक्सर नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया. साथ ही बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुतियां भी दी गईं.
दिव्यांगों की जांच कर दिये गये प्रमाण पत्र: वहीं इस बाबत लक्सर उप जिलाधिकारी गोपालराम बिनवाल ने कहा कि सरकार के एक साल नई मिसाल कार्यक्रम के तहत बहुउद्देश्यीय शिविर व स्वास्थ्य शिविर के अंतर्गत दिव्यांगों के लिए कैंप लगाया गया है. इसमें दिव्यांगों की जांच कर उनको प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं. कार्यक्रम के तहत इसमें सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद हैं. लक्सर तहसील क्षेत्र में दो कार्यक्रम किए गए, जिसमें खानपुर विधानसभा क्षेत्र में कैंप लगाया गया था. इसमें लोगों की फरियाद भी सुनी गई. साथ ही लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का भी लाभ उठाया. लक्सर विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें लोग बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रहे हैं और कैंप का पूरा फायदा उठा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस वे को लेकर CM धामी करेंगे योगी आदित्यनाथ से बात, विपक्ष ने उठाए सवाल?
महिला आयोग ने की कार्यक्रम की सराहना: इस दौरान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने धामी सरकार की एक साल की उपलब्धियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के राज में जनहित के कार्य किए जा रहे हैं. वहीं बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 1 साल के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि सीएम धामी द्वारा हर विधानसभा क्षेत्र में बहुद्देश्यीय शिविर लगाने के फैसले का स्वागत करते हैं.