लक्सर:सावन के दूसरे सोमवार को प्रदेश के विभिन्न मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. लक्सर के प्राचीन शिव मन्दिर, शिवपुरी मंदिर, पथलेश्वर महादेव,और सुल्तानपुर के पचेवली मंदिर में शिव भक्तों ने जल चढ़ाया. विशेषकर महिलाओं और युवतियों ने इन मंदिरों में बढ़-चढ़कर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की.
सावन के दूसरे सोमवार को मंदिरों में उमड़ी भीड़, भोले के जयकारों से गुंजी धर्मनगरी - सावन के दूसरे सोमवार को मंदिरों में उमड़े भक्त
दूर-दूर से शिव भक्त मंदिरों में पहुंच रहे हैं. भक्तों के जयकारे से गूंज रही सम्पूर्ण धर्मनगरी. सुबह से ही मंदिरों में लग रही शिव भक्तों की कतार.
प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी पंडित अरविंद शर्मा ने बताया कि शिव पुराण में वर्णित सावन का महीना भगवान शिव का महीना है. इस पूरे माह भगवान आशुतोष की नियमित रूप से सच्चे हृदय और मन से जो पूजा करता है उसके सारे कष्ट और पाप दूर हो जाते है.
उनके अनुसार आषाढ़ की पूर्णमासी के बाद श्रवण कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से और श्रवण पूर्णमासी तक चंद्रमास से श्रवण का महीना है. इस श्रवण के महीने में भगवान शिव का परिवार सहित वेद-मंत्रों से रुद्राभिषेक और पूजन विधिवत किया जाता है.