रुद्रपुर: 26 जनवरी को कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में किसान ट्रैक्टर रैली करने जा रहे हैं. जिसको लेकर उधमसिंह नगर जनपद से भी हजारों की संख्या में किसान दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. अब सामाजिक कार्यकर्ता भी किसानों को समर्थन देने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में सामाजिक कार्यकर्ता ओंकार सिंह ढिल्लो भी किसानों को समर्थन देने के लिए साइकिल से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.
बता दें, ढिल्लो रुद्रपुर से लेकर दिल्ली तक की लगभग 225 किलोमीटर यात्रा और उसके बाद वहां पर होने वाली किसान रैली को साइकिल पर पूरा करेंगे. ओंकार सिंह पूर्व में भी ईवीएम मशीन को बैन करने की मांग को लेकर 6300 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर चुके हैं.