उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ओम आरोग्य योग मंदिर ट्रस्ट ने बढ़ाए हाथ आगे, जरुरतमंदों को दिया भोजन

लॉकडाउन में कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. ऐसे लोगों की मदद करने के लिए कई संगठन और निजी संस्थाएं सामने आई है

हरिद्वार
हरिद्वार

By

Published : Apr 5, 2020, 11:46 AM IST

हरिद्वार:योग के प्रति लोगों को जागरूक रखने व आयुर्वेद से जोड़ने का कार्य का काम करने वाली ओम आरोग्य योग मंदिर ट्रस्ट अब जरूरतमंदों की मदद से लिए आगे आया है. लॉकडाउन में गरीब वर्ग के लोगों को काफी परेशानी हो रही है, ऐसे लोगों की मदद के लिए संस्था ने हाथ बढ़ाया है.

ओम आरोग्य योग मंदिर ट्रस्ट ने बढ़ाए हाथ आगे.

कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिए संस्था की तरफ से जरूरतमंद लोगों को भोजन के साथ अन्य जरुरी सामग्री की वितरण किया गया. ताकि इन लोगों को कोई परेशानी न हो.

पढ़ें-कोरोना संकट के बीच तब्लीगी जमातियों का आतंक, स्वास्थ्यकर्मी और अस्पताल प्रबंधन के नाक में किया दम

ट्रस्ट के संयोजक योगी रजनीश ने कहा कि जबतक लॉकडाउन लगा है वह हरिद्वार के नागरिकों की सेवा में लगे रहेंगे. कई संस्थाएं हरिद्वार के जरूरतमंदों को भोजन दे रहे है, लेकिन उन्हें खाने के साथ मूलभूत वस्तुओं की भी जरुरत होती है, जो उन्हें नहीं मिल रही है. इसीलिए ओम आरोग्य योग मंदिर ट्रस्ट ऐसे लोगों को खाने के साथ मूलभूत जरुरत की वस्तुएं भी उपलब्ध करा रहा है. ओम आरोग्य योग मंदिर ट्रस्ट हमेशा आमजन की सेवा में आगे रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details